पानी पीने वाली सड़क कभी देखी
स्पेशल कंक्रीट से बनी यह सड़क मछली की तरह पानी पीती हैं. सड़क पर ट्रैंकर से गिरते हुए पानी का एक मिनट का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है, कि सड़क किस तरह एक स्पंज की तरह पानी को सोख रही है. सड़क लगभग प्रति मिनट 880 गैलन पानी सड़क के अन्दर चला जाता है.

इस सड़क को इस तरह बनाया गया है कि सड़क किनारे फुटपाथ पर इक्कठा होने वाले पानी को सोख ले. इस तरह की सड़क बाढ़ के खतरे से भी बचाती हैं. यह गर्मी के मौसम में डामर की अपेक्षा काफी अनुकूल होती हैं.
यहां देखिए वीडियो-
source : abpnews
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment