ये 15 तस्वीरें बताती हैं कि पाकिस्तानी अंग्रेज़ी की टांग तोड़ने में माहिर हैं
“इंग्लिश इस अ वेरी फन्नी लैंग्वेज”, ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन ये भाषा और भी फनी हो जाती है जब पाकिस्तानी इसका उपयोग करते हैं. इन तस्वीरों को ही देख लो, क्या अंग्रेज़ी की वाट लगायी है पाकिस्तानियों ने. इससे अच्छा उर्दू में लिख लेते भाई, कुछ बिगड़ जाता क्या…
1. ‘बम’ ब्लास्ट तो नहीं हुआ था यार. पाकिस्तान में हुआ तो पता नहीं
2. ये चिकन के साथ चुम्मियां दे रहे हैं. बड़े एडवांस्ड हैं
3. यहां मत जाना यार
4. ये लो… ये सिखाएंगे इंग्लिश
5. ये ‘फ्रेंड’ शिप तो डूब जाएगा
6. बड़ा उत्तेजित है ये मोबाइल फ़ोन
7. क्या यार! इन्होनें कंडोम को भी हथियार बना लिया
8. छी… छी… इस बेडशीट पर तो कोई नहीं सोयेगा
9. कुछ नहीं सीख पाएंगे बेचारे
10. ये तो कोई शब्द ही नहीं है
11. ये ‘सुघर’ तो शायद पाकिस्तान में ही मिलती है
12. कहना क्या चाहते हो भाई?
13. ये बर्गर पाकिस्तान में ज़रूर बैन होना चाहिए
14. ये कौन सा ‘होल’ बेच रहे हैं यार?
15. अब लगती तो सबको है न… चाहे छोटी हो या बड़ी
आई आल्सो वांट टू राइट इन इंग्लिश… छोड़ो यार, अपनी हिंदी ही सही है. टूटी-फूटी अंग्रेज़ी छोड़ देते हैं इन पाकिस्तानियों के लिए. आप भी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करो.
This article is curated from mangobaaz
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment