यहां इस पेड़ से हो रही बारिश, पत्तियों से टपक रहा पानी!
आइये जानते हैं इस पेड़ के बारे में। देवरिया में एक अर्जुन पेड़ आजकल लोगों के कौतूहल का बिषय बना है।
पत्तियों से लगातार गिर रहा पानी
देवरिया से 3 किलोमीटर दूर सोन्दा गांव के पास अर्जुन का एक पेड़ है। यहां पर एक पेड़ सभी लोगों के लिए रहस्यमय बना हुआ है, असल में इस पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है पर यह किसी को नहीं पता है कि ऐसा क्यों और किस कारण से हो रहा है। पेड़ से पानी टपकने का यह सिलसिला करीब चार दिनों से चल रहा है। बहुत से लोग इस पेड़ से पानी के गिरने को दैवीय चमत्कार मान रहें हैं और इसको देखने के लिए जा रहें हैं।
लोग चढ़ाने लगे चढ़ावे
धीरे-धीरे यह बात आस-पास के इलाके में फ़ैल गई। कौतूहलवश वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी बीच इलाके के लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार माना। कुछ लोगों ने उस स्थान पर अगरबत्ती जलाई और पूजा-पाठ शुरू कर दिया। आलम यह है कि उस अर्जुन के पेड़ को देखने वालों का तांता लगा है। कुछ तो वहां रुपए-पैसे भी चढाने लगे।
ये हो सकता है कारण?
इस संबंध में डीएफओ रत्नेश श्रीवास्तव ने एक समाचार वेबसाइट को बताया कि पेड़ के पत्तों से पानी की बूंदें गिरने की जानकारी मिली है। इसका सही कारण अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि देवरिया में जल स्तर काफी नीचे नहीं है।
क्या कहना है डीएफओ
रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि हो सकता है कि पेड़ ने अपनी जड़ों में क्षमता से ज्यादा पानी ग्रहण कर लिया हो। इस कारण पेड़ की पत्तियों से पानी बूंदों के माध्यम से टपक रहा हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सुना।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment