OMG: इन जुड़वा बच्चों का दिमाग अलग-अलग, लेकिन आपस में जुड़ा हुआ है सिर

कहते है की उपर वाले से भी कभी कभी भूल हो ही जाती है, ऐसा हि कुछ देखने को मिला है ओडिशा के कंधमाल जिले के एक गांव में, जहा पर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है जिनके सिर आपस में जुड़े हुए है. इन बच्चों का नाम हनी और सिंह है, इनका जन्म ओडिशा के ही कंधमाल जिले के एक अस्पताल में हुआ था.

जुड़वा बच्चों के सिर आपस में जुड़े होते हैं, उन्हें क्रैनियो पेगस कहते हैं. क्योंकि ये बच्चे क्रैनियम से जुड़े होने के बाद भी दो अलग-अलग शरीर लिए होते हैं. ऐसे केस में दोनों दोनों का बच्चों का दिमाग भी अलग – अलग ही होता है लेकिन Craniopagus parasiticus में दूसरा सर तो होता है, पर धड़ नहीं होता है.

इसी तरह का एक मामला अमेरिका के फिलाडेल्फिया राज्य में भी सामने आया था, जिन्हें 11 घंटे की सर्जरी के बाद दोनों बच्चों को अलग किया गया था.