अगर इन 10 तस्वीरों की तरह लाइफ में भी बैलेंस बन जाए तो क्या कहना
तालमेल या बैलेंस बनाना आसान काम नहीं है यार। न ही ज़िंदगी में और न ही सिर पर पानी का मटका लेकर आते हुए। हम भारतीय तो बचपन से ही बैलेंस बनाने में कामयाब रहे हैं, इसलिए आज हम आपको अपने विदेशी दोस्तों की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्होंने ऐसी-ऐसी चीज़ों पर बैलेंस बनाया कि थोड़ी देर के लिए आप कहोगे, ‘ऐसे कैसे’???
1. क्या सुपर कूल हैं हम!
2. सब नीचे वाले की जान जा रही है… बदबू से.
3. किसने कहा पैसा नहीं टिकता?
4. बैलेंस करने के चक्कर में भैय्या इतने Emotional हो गए कि कार दबा दी.
5. मुझे ये Optical Illusion लग रहा है, आपको?
6. इस आदमी को देख कर ये पत्थर शर्म से झुक गया.
7. इसके लिए सच में Standing Ovation.
8. उफ़्फ़
9. सिक्कों की टुकड़ी मार्च करती हुई.
10. इन्हें मिथुन दादा का “Grand Salute”
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment