माइक्रोमैक्स ने उतारा 5,999 रुपए में कैनवस पेप
भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवस सीरीज के तहत 5,999 रुपए की कीमत पर माइक्रोमैक्स कैनवस पेप (Micromax Canvas Pep) स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
कंपनी का कहना है कि यह ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस पेप डुअल सिम (जीएमएम+जीएसएम) सपोर्ट के साथ है जो कि एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। इसमें 4.5 इंच क्यूएचडी (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम के साथ काम करता है। कंपनी ने अभी फोन की इंटरनल स्टोरेज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल रियर और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 1700एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंड बाई 210 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
http://www.fonearena.com/blog/131926/micromax-canvas-pep-q371-with-4-5-inch-display-android-4-4-launched-for-rs-5999.html
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment