देख नहीं सकता यह बच्चा, विज्ञान से लेकर धर्म तक हर सवाल का जवाब है इसके पास
मेरठ के जाग्रति विहार के ब्लाइंड स्कूल में पढ़ने वाला लोरेन्द्र ने अपनी मेहनत से वह सब कर दिखाया जो आंख वालों के लिए भी करना आसान नही है। उससे जब कोई सवाल पूछता है तो वह उसका फर्राटे से जवाब देता है। कंप्यूटर भी चलाता है। वो आज के 21वी सदी का चलता-फिरता एनसाइक्लोपीडिया है।
यही नहीं हिंदू परिवार में जन्मे इस बच्चे को कुरान की कुछ आयतें भी कंठस्थ है। कुरान का मतलब क्या है वह तुरंत बताता है। आपको बता दें की यह वही ब्लाईंड स्कूल है जिसकी छात्रा रिदा जौहरा को उसकी प्रतिभा देखकर स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित कर चुके हैं। रिदा के बाद अब ब्रजमोहन ब्लाइंड स्कूल के गौरव और प्रतिष्ठा में इजाफा कर रहा है छात्र लोरेंद्र सिंह।
और पढ़ने के लिए जाये : pradesh18