ग्रह यानी Mercury Planet हमारे Solar System के चार स्थलीय ग्रहों में से एक है और यह पृथ्वी की तरह ही एक चट्टानी ग्रह है. बुध ग्रह का व्यास 4,879.4 KM का है. तो आइए जानते हैं Mercury Planet के बारे में रोचक तथ्य…

Mercury Planet के बारे में 10 Interesting Facts :
1. Mercury Planet आठ ग्रहों में से सबसे छोटा ग्रह है. यह सूरज से भी सबसे निकट दूरी पर स्थित है.
2. बुद्ध ग्रह पर दो साल में तीन दिन होते हैं.
3. बुद्ध ग्रह की चक्कर लगाने की परिक्रमा का आकार अंडाकार है जो इसे सूर्य के नजदीक लगभग 4.7 करोड़ किलोमीटर तक तथा दूर करीब 7 करोड़ किलोमीटर तक ले जाती है.
4. बुद्ध ग्रह पर लगभग 70 प्रतिशत धातु और 30 प्रतिशत सिलिकेट नामक पदार्थ मौजूद है.
5. बुद्ध ग्रह शनि के उपग्रह टाईटन और ब्रहस्पति गेनीमेड से भी छोटे आकार का है.

6. बुद्ध ग्रह की सूर्य से औसत दूरी 5.79 करोड़ किलोमीटर है. आपको बता दें कि बुद्ध ग्रह 88 दिनों में करीब 50 किलोमीटर प्रति सेकंड की औसत गति से सूर्य की परिक्रमा करता है.
7. बुद्ध ग्रह के सूर्य के ज्यादा नजदीक होने के कारण ही दिन का तापमान 468 डिग्री सेनिग्रेड तक पहुंच जाता है. लेकिन रात का तापमान तेजी से नीचे गिरता है और -182 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर जाता है.
8. बुद्ध ग्रह का एक दिन पृथ्वी के 58 दिन और 39 मिनट के बराबर होता है.
9. बुद्ध ग्रह की सतह पर बहुत गहरे गड्डे हैं यह गड्डे कई किलोमीटर तक लम्बे और चौड़े हैं.
10. धरती से अगर आपको बुद्ध ग्रह को देखना है तो आपको इसे सूर्य उदय से पहले या फिर सूर्य अस्त के बाद ही देखना होगा.