आमतौर पर इंसान सांपों से डरता है और वो किसी भी सूरत में उनके करीब नहीं जाना चाहता। पर एक ब्राजीली व्यक्ति जिंदा सांपों को न सिर्फ पकड़ता है, बल्कि उसे अपने मुंह में भी घुसा लेता है। ऐसा वो एक साथ 5 सांपों को मुंह में घुसा लेता है। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है।

आर्टेवल ड्युअर्टे ब्राजील के हैं, और सांपों के साथ पिछले 15 सालों से करतब करते हैं। उनका कहना है कि ये वीडियो लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए है। कि हम प्रकृति को कितनी तेजी से नष्ट कर रहे हैं। आर्टेवल ड्युअर्टे बड़े बड़े सांपों को पकड़ने में माहिर माने जाते हैं।

आर्टेवल ड्युअर्टे ब्राजील के हैं, और सांपों के साथ पिछले 15 सालों से करतब करते हैं। उनका कहना है कि ये वीडियो लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए है। कि हम प्रकृति को कितनी तेजी से नष्ट कर रहे हैं। आर्टेवल ड्युअर्टे बड़े बड़े सांपों को पकड़ने में माहिर माने जाते हैं।
उनका कहना है कि हमनें जीव-जंतुओं के प्राकृतिक आवास नष्ट कर दिए हैं। ऐसे में जानवरों के रहने की जगह सिमट गई है। और वो भी धीरे धीरे विलुप्त हो रहे हैं। आर्टेवल ड्युअर्टे कहते हैं कि लोगों को अब जागना होगा।
source : zeenews
YOU MAY LIKE