कला व्यक्ति को बहुत कुछ सिखाती है | इससे आप जीवन जीने की नही राह देख सकते है क्युकी हर इन्सान अलग है और हर इन्सान के अलग कला है | मगर इस कला यानि टेलेंट को लेकर आपके अन्दर सिखने और उस काम की गज़ब की जिज्ञासा होनी चाहिए जितनी ज्यादा जिज्ञासा उतनी ज्यादा सफलता | मगर टेलेंट आपको सफल ही नही बनाता बल्कि और भी बहुत कुछ काम आता है| आईये जानते है इसके बारे में …..

बेंगलुरु में एक संगीतकर के ओपरेशन के लिए डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी को पूरी तरह ठीक करने के लिए हमें मरीज का फीडबैक जरूरी था|ये शायद अपनी तरह का पहला ही मामला था की जब एक मरीज गिटार बजा रहा था और डॉक्टर उसका ओपरेशन कर रहे थे| बेंगुलरू के प्राइवेट अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला एक संगीतकार अपने ऑपरेशन के दौरान गिटार बजा रहा था | डॉक्टरों ने गिटारवादकों को प्रभावित करने वाले एक विकार को ठीक करने के लिए उसकी सर्जरी की गई|

दिमाग की सर्किट से जुड़ी सर्जरी~
हमारे देश में शायद यह पहली बार दिमाग की सर्किट से जुड़ी एक सफल सर्जरी की गई| भगवान महावीर जैन अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने 11 जुलाई को 37 वर्ष के अभिषेक प्रसाद की सर्जरी की| डॉक्टरों ने स्नायु-विज्ञान से जुड़े विकार ‘गिटारिस्ट डाइस्टोनिया’ को ठीक करने के लिए यह सर्जरी की थी |

मरीज का फीडबैक जरुरी था ~
डॉक्टरों के अनुसार पूरी सर्जरी के दौरान मरीज होश में ही था और गिटार बजा रहा था क्योंकि केवल गिटार बजाने के समय ही उसे दिक्कत आ रही थी |
ऐसे में बीमारी को पूरी तरह ठीक करने के लिए मरीज का फीडबैक बेहद जरूरी हो गया था| अभिषेक मूल रूप से बिहार का रहने वाले हैं और अभी वह स्वस्थ्य है |