भगवान हर जगह तो पहुंच नहीं सकते इसलिए उन्होंने धरती पर मां का एक रूप बना दिया है। मां न सिर्फ अपने बच्चों के प्रति ममता दिखाती है बल्कि यह भी दिखाती है कि उसके बच्चे पर आने वाले हर तूफान को वह झेल जाएगी।
पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में बीच रास्ते पर एक स्कूटर सवार ने बंदर के बच्चे को टक्कर मार दी और वो बूरी तरह घायल हो गया। इस बात की खबर जब उसकी मां को लगी तो वह रास्ते पर पड़े अपने बच्चे को घसीटते हुए सही जगह पर ले जाने का प्रयास करती दिखी।
इतने में राह चलते आवारा कुत्ते ने घायल बंदर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा लेकिन जैसे ही बंदर की मां की नजर कुत्ते पर पड़ी वह उसपर कूद पड़ी।
दोनों के बीच काफी देर तक ऐसा द्वंद हुआ जिसे देखकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बंदर के हमले को कुत्ता सहन नहीं कर पाया और वहां से निकल गया।