ज़रा सोचिए आपके घर में कोई निर्माण कार्य चल रहा हो और मिस्त्री ऐसी गलती कर दे, जिससे घर का डिज़ाइन थोड़ा अटपटा दिखने लगे, आप उसके साथ क्या करेंगे! कुछ ऐसे ही लल्लन टॉप मिस्त्रियों ने तस्वीरों में दिखाए गए! कंस्ट्रक्शन में ऐसी गलतियां की हैं जिन्हें देखने के बाद उनके दिमाग का एक्स – रे करवाना पड़ेगा!!!
1. भारतियों को खुले में हल्का होना ज़्यादा पसंद है , शायद यही सोच के बनाया है .
2. अब यहाँ भी साथ चाहिए
3. बनाने वाले ने पता नहीं क्या सोच कर इसको बनाया होगा.
4. भारत में हर जगह आपको ऐसे खूफ़िया रास्ते देखने को मिलेंगे.
5. अधूरा काम करना भारतियों कि पहचान है.
6. इस देश में आलसी लोगों कि कमी नहीं है.
7. पेड़ों को बचाना अच्छी बात है, लेकिन ऐसे तो नहीं!
8. शायद इसीलिए भारत में रेल दुर्घटनाएं होती हैं.
9. किसी ने ‘लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा’ से इंस्पॉयर हो कर इस घर को बनवाने की कोशिश की थी.
10. जिस बंदे ने इन अद्भुत सीढ़ियों को बनाया है, शायद इन्हें बनाते वक़्त उसका दिमाग घास चरने गया था.
11. भारत की जनसंख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है, उससे तो यही लगता है कि भविष्य में आपको इसी तरह के घर देखने को मिलेंगे!