लड़की को पसंद था अजगर के साथ मगर अजगर चाहता था कुछ ओर करना ….

हम अक्सर देखते या सुनते है की लोग अपने किसी पालतू जानवर से बहुत प्रेम करते है और उसी के साथ सोते है | कुछ ऐसी ही बात आज हम लेकार आये है जिसमें एक महिला को अपने पालतू सांप के साथ सोना पसंद था …….

सांप के साथ सोती हुयी लड़की ,गज़ब दुनिया
सांप के साथ सोती हुयी लड़की ,गज़ब दुनिया

लंदन में एक महिला अपने पालतू सांप के साथ ही रोज सोती थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसके सांप ने खाना-पीना बिलकुल बंद कर दिया था ।एक दिन वो इस पालतू अजगर को लेकर डॉक्टर के पास गईं, मगर जब पशु चिकित्सक ने अजगर के कुछ न खाने का कारण इस महिला को बताया तो वो आश्चर्य में पढ़ गयी |

सांप के साथ सोती हुयी लड़की ,गज़ब दुनिया
सांप के साथ सोती हुयी लड़की ,गज़ब दुनिया

महिला ने डॉक्टर को बताया कि वो इस अजगर के साथ रोज सोती है तो डॉक्टर ने कहा, फिर अजगर बिलकुल भी बीमार नहीं है, बल्कि वह महिला को ही खाने की तैयारी कर रहा है।’ डॉक्टर का कहना है कि, ‘अजगर अपने आप को लगातार बड़ा कर रहा है। वह इसलिए कुछ नहीं खा रहा ताकि उसके पेट में महिला को खाने और पचाने की पूरी जगह हो सके |

इस पर अजगर के विशेषज्ञ ने महिला को बताया कि जिन लोगों को ऐसे जानवर पालने का अनुभव है । वो आमतौर पर इनके कुछ ना खाने पीने को समस्या नहीं मानते हैं। उन्हें अंदाजा होता है कि अजगर आमतौर पर ऐसा व्यवहार करते रहते हैं। ऐसे में डॉक्टर के पास जाने की कोई बात नहीं है।ऑनलाइन न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ऐसे ही एक मामले में छोटे अजगर ने पालतू डॉगी और बिल्ली को भी खा लिया है इसलिए अगर आपके घर में भी कोई पालतू जानवर है तो सावधान हो जाईये |