गलती से भी ना देखे ये वीडियो परिवार के साथ …क्या कूल हैं हम-3

बॉलीवुड में बोल्डनेस एक ऐसा फ़ॉर्मूला है जिसका फ़ेल होना लगभग नामुमकिन है. हॉलीवुड की तर्ज पर बॉलीवुड ने कई फ़िल्मों की सीरीज़ निकाली है जो सेक्स कॉमेडी होती है. इस कतार में ‘क्या कूल हैं हम’ सबसे आगे है. 



—————
यह भी देखे : आपकी राशि के हिसाब से कौन सी सेक्स पोज़िशन है बेस्ट – जानिये
—————

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ‘क्या कूल हैं हम-3’ 16 जनवरी को सिनेमा घरों में आने वाली है. इसकी पहली क्लिप देख कर ही आपको समझ आ जाएगा कि ये ‘A’ सर्टिफ़ाईड फ़िल्म है और हां इस वीडियो को देखने से पहले अपने चारों ओर देख लें कहीं कोई बच्चा या घर के बुज़ुर्ग तो आपके आस-पास नहीं हैं.