किसी के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करने के लिए हम उपहार देते है | यह प्रेम जितना ज्यादा होता है उपहार उतना ही महंगा | आजकल सब इतने व्यस्त हो गये है की हम सामने वाले को कोई भी उपहार दे देते है भले उस उपहार से उसके जीवन पर प्रभाव खराब ही क्यों ना पड़े| इसलिए जानिए कौन कौन से उपहार ऐसे है जिन्हें किसी को भी नही देना चाहिए……

1. नुकीली चीजे~वास्तुशास्त्र के अनुसार नुकीली चीजे जैसे कि कैंची, चाकू, तलवार आदि उपहार में नहीं देनी चाहिए| इन वस्तुओ को उपहार में देने से व्यक्ति का बुरा वक्त भी शुरू हो सकता है| ऐसे में भाग्य को दुर्भाग्य में न बदलने के लिए इन वस्तुओ को उपहार में देने से बचे|
2.खुद के प्रोफेशन से जुडी वस्तुए~ बता दे कि अवसर चाहे जो भी हो, पर कभी भी अपने प्रोफेशन या पेशे से जुडी वस्तुए उपहार में न दे| जैसे कि यदि आप लिखने का काम करते है या लेखन से जुड़े है तो उपहार में कॉपी, पेन, स्याही या किताब आदि न दे|इससे व्यक्ति को कारोबार में भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|

3.पानी से जुडी चीजे~ कोई भी शख्स या कोई रिश्तेदार फिर भले ही वो आपका कितना भी करीबी क्यों न हो, पर उसे कभी पानी से जुडी चीजे नहीं देनी चाहिए| अब जैसे कि एक्वेरियम, पानी का कोई शो पीस, वाटर बोतल और कुंड आदि चीजे उपहार में नहीं देनी चाहिए| इन्हे उपहार में देने से व्यक्ति को आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है|
4. भगवान् की मूर्तिया या तस्वीर~ यूँ तो भगवान् की मूर्तिया तोहफे में देना काफी सकारात्मक सोच है, पर वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान् की मूर्तियां कही भी रखने और इनकी पूजा करने का एक विधान होता है| इसलिए इसे उपहार में नहीं देना चाहिए, पर यदि आप खुद के लिए लेना चाहे तो खरीद सकते है|

5. रुमाल~ वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि आप किसी व्यक्ति को रुमाल गिफ्ट करते है, तो आपके रिश्तो में केवल नकारात्मकता ही बढ़ती है| जिससे आपके रिश्तो पर बुरा प्रभाव पड़ता है|