कौन है ये लड़की जिसे देख पूरा बॉलीवुड पगलाया हुआ है!
फिल्म निर्माता शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ती की बेटी है, कावेरी। उसने अपना एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया। इस वीडियो के आते ही पूरा बॉलीवुड ट्विटर पर एक्टिव हो गया। शेखर कपूर वही हैं जिन्होंने बैंडिट क्विन, मिस्टर इंडिया और मासूम जैसी फिल्में बनाई हैं।
शाहरुख़ खान से लेकर हृतिक रोशन, फरहा खान, करण जौहर, अभिषेक बच्चन तक सब ने इस वीडियो की खूब तारीफ़ की। कावेरी अभी सिर्फ़ 15 साल की है। उसने अपना पहला म्यूज़िक वीडियो यू-ट्यूब पर डाला है। जिसमें वो खुद ही गाना गा रही हैं। ये कावेरी का पहला ऐसा पब्लिक वीडियो है जिसे यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।
शाहरुख़ खान से लेकर हृतिक रोशन, फरहा खान, करण जौहर, अभिषेक बच्चन तक सब ने इस वीडियो की खूब तारीफ़ की। कावेरी अभी सिर्फ़ 15 साल की है। उसने अपना पहला म्यूज़िक वीडियो यू-ट्यूब पर डाला है। जिसमें वो खुद ही गाना गा रही हैं। ये कावेरी का पहला ऐसा पब्लिक वीडियो है जिसे यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।
शाहरुख़ ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हमारे बच्चे कितनी जल्दी बड़े हो जाते हैं, जहां तक मुझे याद है आपने मेरे साथ ही फिल्मों में डेब्यू किया था”। आलिया भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ये बहुत ही प्रेरक है, मतलब खुद लिखना, कंपोज़ करना और गाना भी शानदार।”
शेखर कपूर बताते हैं कि कावेरी गाने लिखती भी खुद ही है और उसे कंपोज़ भी करती है। और इस वीडियो में इसने गाया भी खुद है।
क्या कहा है सबने अपने-अपने ट्वीट में..
Such an inspiration!!Written, composed and sung by #Kaveri in her FIRST single. WOW! https://t.co/X5CIKhq4h1 check it out guys.. #DidYouKnow— Alia Bhatt (@aliaa08) 25 June 2016
How our babies have grown ya. Am I right you debuted with me??? This is special. Bless her.https://t.co/j9gTOuSJbZ— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 24 June 2016
Woah!!!! Straight thru d heart. All heart. This is love. Amazing. How beautiful is she:)) big hug!! https://t.co/bAbyrCGkC5— Hrithik Roshan (@iHrithik) 24 June 2016
How fast they grow up..@suchitrak @shekharkapur congrats on Kaveris 1st venture.. God bless her..https://t.co/VAlDCKwQ8l— Farah Khan (@TheFarahKhan) 24 June 2016
What a gorgeous voice!!!!! @shekharkapur @suchitrak …you must be so proud!! You go girl!! #Kaveri https://t.co/29TcmcCq9a— Karan Johar (@karanjohar) 24 June 2016
हमारी तरफ से भी कावेरी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सच में बहुत ही अच्छा गाया है लड़की ने।