जब तक सूरज चांद रहेगा, समोद तेरा नाम रहेगा…
यूपी के ब्रज में भवनपुरा की गलियां गगन भेदी नारों से गूंज रही थी। गांव के लाल शहीद समोद चौधरी के सम्मान में जैसे पूरा गोवर्धन उमड़ पड़ा था।
आंखें नम थीं लेकिन छाती एक गौरव की अनुभूति से चौड़ी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
शत शत नमन जय हिन्द ,,,,,,,, जिस माँ ने असे शेर दिल पुत्र को जन्म दिया उस माता जी को मेरा सिर झूका के प्राणाम जय भारत माता की
(सभी फोटो: अमर उजाला ब्यूरो, आगरा)