ऐसा गांव, जहां लग जाती है अपने आप आग , वैज्ञानिकों भी नहीं समज पा रहे है इस रहस्य को …
पिछले दस सालों से Canneto Di Caronia के Sicilian गांव के निवासी एक ऐसी समस्या से त्रस्त हैं जिसका पता अब तक वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए हैं. इस गांव में स्विच ऑफ़ होने के बाद भी फ्रिज, कार, मोबाइल और घर की अन्य वस्तुओं में खुद आग भड़कने लगती है.
आखिर अपने आप आग लगने का क्या कारण है? इस परिस्थिति ने यहां के निवासियों को अपना घर छोड़ने पर मज़बूर कर दिया.
इस घटना ने दुनिया के Geologists, Physicists और Volcanologists का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. लेकिन काफ़ी खोजबीन करने के बाद कोई भी इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण बताने में सक्षम नहीं है.
इस समस्या की शुरुआत 2004 में हुई, जब कई घरों में (एक कुकर और वैक्यूम क्लीनर सहित) दूसरे उपकरणों में खुद ब खुद आग लगने लगी. यहां तक फर्नीचर और पानी के पाइप में भी अपने आप आग भड़क उठी थी.
अप्रैल 2005 में इटली की सरकार ने गांव की स्थिति की जांच करने के लिए (उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों जिसमें इंजीनियर, आर्किटेक्ट, भूवैज्ञानिकों और भौतिकविद शामिल थे) एक विशेष कार्य बल बनाया.
वहीं 2007 में एक इतालवी अखबार ने नागरिक सुरक्षा विभाग से लीक अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें यह बताया गया था कि यह कोई मानव निर्मित समस्या नहीं है, क्योंकि जो आग भड़क रही थी उसका कारण उच्च ‘विद्युत चुम्बकीय उत्सर्जन’ था, जिसकी शक्ति 12 और 15 गीगावाट थी.
Italian Village Plagued by Mysterious Fires Has Been Puzzling Scientists for Years
देखिए इस गांव से जुड़ी वीडियो-
source : odditycentral
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment