भारत-पाक सीमा की नासा द्वारा जारी तस्वीरें देखे
नासा ने बीते सोमवार को उनके फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें जारी की हैं. यह तस्वीरें रात में खींची गई हैं और इन तस्वीरों में भारत-पाक बॉर्डर को कवर किया गया है.
इस तस्वीर को अंतरिक्ष में मौजूद एक स्पेसशिप से लिया गया है और इन्हें एक एस्ट्रोनॉट ने खींचा है. हिन्द-पाक बॉर्डर दुनिया के उन कुछ चुनिंदा बॉर्डरों में से है जिसे रात के दौरान भी देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को एक्सपेडिशन 45 ने निकॉन डी4 डिजिटल कैमरे से खींचा है और इस कैमरे का लेंस 28 मिलीमीटर का है.
Image Source: Nasa Earth Observatory
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment