इस भूत की तो लग गयी वाट हो गयी खाट – गाड़ी वाले ने सिखाई सबक

आज-कल सोशल मीडिया पर कई लोग अपने अतरंगी वीडियो अपलोड कर रहे हैं. आपने भी कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें किसी पर प्रैंक हो रहा है. हमारे कुछ भाइयों को भी जोश आया कि भूत बन कर रात में आते-जाते लोगों को डराते हैं. लेकिन फिर उनके सामने आ गया यमराज, यानी एक गाड़ी वाला, जिसने इन नकली भूतों को ऐसा सबक सिखाया कि वो सच के भूत बनने से बाल-बाल बचे. देखिये पूरी दास्तान इस वीडियो में.