खूबसूरती और सेहत का पैमाना होते हैं हमारे बाल। घने और मजबूत बाल किसे अच्छे नहीं लगते लेकिन, दिन भर जिन बालों में आप उंगलियां फिराते रहते हैं, उनके बारे में कितना जानते हैं आप। हमारे बाल भले ही बहुत महीन हों, लेकिन इनमें काफी बड़े और गहरे रहस्य छिपे होते हैं आइए जानते हैं बालों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य-

1.मनुष्य के सिर में एक लाख से भी अधिक बाल होते हैं जिन बालो का रंग लाल होता है उनकी संख्या काले बालों से कम होती है।
2.दुनिया में सिर्फ़ 1% ही लाल बालों लोग हैं ।
3.रोज़ाना हमारे 50 से 100 बाल गिर जाते हैं।
4.गर्म मौसम में हमारे बाल तेज़ी से बढ़ते हैं ठंड के मौसम में बालों के बढने की गति कम हो जाती है।

5.एक बाल 100 ग्राम का वजन उठा सकता है और हमारे सिर पर मौजूद सभी बाल मिलकर एक ट्रक को खींच सकते हैं।
6.जब कोई सिर से बाल टूटकर गिरता है तो उसकी जगह नया बाल उगने लगता है।
7.हमारा बाल DNA के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
8.बाल हमारे दिमाग को गर्मी और चोट से बचाते हैं।

9.बालों में 5% सल्फर , 21 % ओक्सीजेन , 50% कार्बन , 17 % नाईट्रोजन और 6 % हाईट्रोजन होता है।
10.हमारे बाल रोज़ाना 0.3 से 0.5 की mm स्पीड से बढ़ते हैं और महीने भर में यह लगभग 0.5 इंच तक और साल भर में यह 15 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं ।
11.आपके बाल की सहायता से आपका ब्लड ग्रुप पता किया जा सकता है और इससे शरीर की और भी बहुत सारी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं ।
12.बाल प्रोटीन से बना होता है जिसे केराटिन कहा जाता है ।

13.मनुष्य के चेहरे के बाल शरीर के दुसरे हिस्सों के बालों से तेज़ी से बढ़ते हैं ।
14.अमेरिका में 80% लोग रोज़ाना दो बार अपने बालों को वाश करते हैं ।
15.एक बाल की उम्र तकरीबन 5 सालों तक की होती है ।
16.सन 1950 में केवल 5% महिलाओं ने अपने बालों को कलर किया परन्तु यह प्रतिशत बढ़कर अब 75% तक पहुँच गई है ।

17.मनुष्य का बाल तांबे की एक पतली तार से मजबूत होता है ।
18. गीले बालों को 30 प्रतिशत लम्बाई तक खींचा जा सकता है।
19.तलवे, हथेली, होंठों के अलावा बाल शरीर के किसी भी हिस्से में उग सकते हैं।
20.एक साथ सारे बाल कभी नहीं बढ़ते, 90 प्रतिशत बाल एक साथ बढ़ते हैं, और 10 प्रतिशत बाल आराम करते हैं। फिर 90 प्रतिशत में से 10 प्रतिशत आराम करते हैं। और 10 प्रतिशत 80 प्रतिशत में जुड़ जाते हैं। इस तरह से बालों की बढ़ने की प्रक्रिया चलती रहती है।