दुनिया के चर्चित आध्यात्मिक गुरुआें में से एक आचार्य रजनीश ‘ओशो’ का जीवन रहस्यों से भरा हुआ है। वे खुद को अमीरों का गुरु कहते थे। ओशो की बातों पर कई बार भारी विवाद भी मचा है। उनका जन्म भोपाल के पास रायसेन में अपने नाना के घर हुआ था।
आज हम अापको बता रहा है, आेशो के जीवन से जुड़ी 10 रोचक बातें, जो कम ही लोग जानते हैं।
Title : interesting fact about osho in hindi.
YOU MAY LIKE