इस योगा मॉडल की तस्वीरें देख कर अश्लीलता नहीं, मेहनत और लगन सामने आती है…
एक 25 साल की अनजान फ़ोटोग्राफ़र ने नग्नावस्था में योगा करते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करी हैं. लेकिन इनमें से एक भी तस्वीर अश्लील नहीं है. उन्होंने इतने सुन्दर और सहज तरीके से इन तस्वीरों को खींचा है कि इनमें आपको उनका कौशल और योग के प्रति निष्ठा नज़र आएगी.
उन्होंने ये भी कहा कि पहले उन्हें अपना शरीर बेडौल लगता था. योगा करने से उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला और जैसे शरीर की कामना उन्होंने की थी, योगा करने की वजह से उन्हें वैसा ही शरीर मिला.
वो अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये दूसरे लोगों को भी योगा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. देखिये उनकी कुछ तस्वीरें.
Source: Instagram and BoredPanda
Title : Nude Yoga Girl Transforms Her Body Into Art Without Breaking Instagram’s No Nudity Rules
Tag: body positive,body positivity,full-page,healthy lifestyle,healthy living,instagram girls,instagram photos,nude yoga girl,positive,positive body image,self love,women doing yoga,yoga,yoga at home,category homepage,featured,photography