भारत के ये रेलवे स्टेशन जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है, देखे तस्वीरें ?
भारत की ट्रेन में सफर करते हुए क्या आपने देश के किसी बेहद खूबसूरत स्टेशन को देखा है? अगर नहीं, तो यह गैलरी आपके ही लिए है… देखिए भारत के 8 बेहद खूबसूरत स्टेशन
1. लवडेल रेलवे स्टेशन, उधागमंडलम, तमिलनाडु।
2. बड़ोग रेलवे स्टेशन, सोलन, हिमाचल प्रदेश।
3. चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ।
4. दूधसागर रेलवे स्टेशन, गोवा।
5. घुम रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल।
6. सालोगड़ा रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश।
7. तुर्भे रेलवे स्टेशन, मुंबई।
8. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई।
अगर आपके शहर में भी कोई ऐसा ही खूबसूरत स्टेशन हो तो कमेंट बॉक्स या फिर गजब दुनिया के फेसबुक पेज पे शेयर करे !