कैसे पहुंचे यहां तक….
– दरअसल नवीन कुमार जैन के दादा दाताराम गुड़ के व्यापारी थे।
– 1947 में कैराना से शामली में आकर तालाब रोड जैन धर्मशाला के पास एक मकान में रहने लगे थे।
– नवीन जैन का जन्म छह सितंबर 1959 को शामली में ही हुआ था।
– 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने शामली के वीवी इंटरकॉलेज 1975 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की।
– नवीन के पिता नरेंद्र जैन लोक निर्माण विभाग में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तैनात रहे। जिसके कारण इनकी शिक्षा दीक्षा बाहर भी हुई।
– इसके बाद आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद एक्सएलआरआई जमशेदपुर से एमबीए किया।
– कई दशक पूर्व नवीन जैन का परिवार शामली से गाजियाबाद चला गया था, बाद में वह अमेरिका चले गए।
– नवीन जी दो भाई हैं। उनका भाई भी अमेरिका में ही किसी कंपनी में जॉब करता हैं।
– उनके चाचा महिपाल जैन देहरादून में रहते हैं और आईएमएस यूनिवर्सिटी देहरादून में वाइस चांसलर हैं।
– नवीन जैन इंफो स्पेश कंपनी के फाउंडर और पूर्व सीईओ रहे हैं। इसके अलावा मून एक्सप्रेस के फाउंडर और चेयरमैन हैं।
– काफी समय तक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी कार्य किया है।