सोशल मिडिया हामरे लिए सूचना का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चूका है | ऐसे में हमारे पास बहुत सी सही घटनाओ की सही जानकारी आती है जिससे हमें देश दुनिया की खबर मिलती है परन्तु कई बार हमारे पास बहुत सी झूठी खबरे भी आती है | आजकल सोशल मिडिया पर एक खबर बहुत वायरल हो रही है की इस 12 अगस्त को रात नही होगी ,हालांकि इसके पीछे नासा ने अलग ही सच्चाई बताई है ,आईये जानते है इसके बारे में,……..

नासा ने इस बात की पुष्टि की है कि 12 अगस्त की रात को उल्कापात (मेट्योर शावर) गिरने वाला है। इस कारण रात में थोड़ा सा उजाला तो दिखेगा लेकिन, ये अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाले वाला उल्कापात नहीं होगा। हर साल तीन बड़े मेट्योर शावर्स होते हैं। इनमें से पहला शावर जनवरी में, दूसरा शावर परसिड अगस्त में और आखिरी शावर जेमिनिड्स दिसंबर के महीने में देखा जाता है।