ऐक्ट्रेस ने पहनी बिकनी, दिखाई दिए बाइट्स
फैशन शूट्स में चेनल इमान की लाजवाब फिगर आपने कई बार देखी होगी लेकिन शुक्रवार को इस 24 साल की मॉडल को देखकर लगा कि उनकी फिगर में इस वक्त सबकुछ बेहतरीन नहीं है।
केन वेस्ट (किम कार्डशियन के पति) की एक्स-गर्लफ्रेंड शुक्रवार को हवाई बीच पर बिकनी पहनकर पोज दिए। बिकनी में इमान की बॉडी पर कई रेड बग बाइट्स दिखाई दे रहे थे।
फैशन शूट्स में चेनल इमान की लाजवाब फिगर आपने कई बार देखी होगी लेकिन शुक्रवार को इस 24 साल की मॉडल को देखकर लगा कि उनकी फिगर में इस वक्त सबकुछ बेहतरीन नहीं है।
केन वेस्ट (किम कार्डशियन के पति) की एक्स-गर्लफ्रेंड शुक्रवार को हवाई बीच पर बिकनी पहनकर पोज दिए। बिकनी में इमान की बॉडी पर कई रेड बग बाइट्स दिखाई दे रहे थे।
फैशन शूट्स में चेनल इमान की लाजवाब फिगर आपने कई बार देखी होगी लेकिन शुक्रवार को इस 24 साल की मॉडल को देखकर लगा कि उनकी फिगर में इस वक्त सबकुछ बेहतरीन नहीं है।
वॉग मैगजीन की फेवरिट रहीं इमान की थाइज पर रेड निशान देखकर लग रहा था कि वह या तो मच्छरों के काटने से या फिर फ्ली से हुआ है। कुछ बाइट्स तो 2 इंच तक फैले हुए थे।
इमान ने फोर्ड मॉडल्स के लिए लॉन्स एंजेलिस में 13 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। इमान टीन वॉग, वॉग, एलोर, आई-डी, वेनिटी फेयर और पॉप के कवरपेज पर नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बोटेगा वेनेटा, रैल्फ लोरेन, एक्सप्रेस और डीकेएनवाई के लिए भी मॉडलिंग की है।
source :ibn
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment