बलरामपुर कलेक्टर, अवनीश कुमार शरण ने सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला

हमारे देश में सरकारी स्कूलों की हालत देखकर आजकल के लोग अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करवाते हैं, लेकिन हमारे देश में ही एक अधिकारी ने अपनी बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराकर मिसाल पेश की है।


बलरामपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने मजबूत इरादों से प्रदेश के अन्य नौकरशाहों की बीच एक बड़ा संदेश दिया है। कलेक्टर अविनाश कुमार शरण ने अपनी पांच वर्षीय बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया है।

उन्होंने अपनी बेटी की प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए सरकारी प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय को चुना है। इस पहल से अब लगता है कि सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर उठ रही उंगलियां अब थम जाएंगी।

जाहिर है कि जिस स्कूल में जिले के कलेक्टर के बच्चे पढ़ेंगे, उस स्कूल की शिक्षा का स्तर सुधरने की गुंजाइश बढ़ जाएगी।