कहावत है, शादी का लड्डू, जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए…लेकिन कुछ लोगों की हालत देखकर तो लगता है शादी के बाद का लड्डू कुछ ज्यादा कड़वा है।
एक ढाबे पर जब कुछ लोग खाना खाने के बाद एक साथ बैठे तो पत्नी पीडि़त एक पति का दर्द शब्दों और गायन के माध्यम से ऐसे उबरा कि आप भी देख व सुनकर हो जाएंगे भावुक।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।