जानिए कैसे बनते है ,जवानों के लिए हाईटेक बुलेटप्रूफ़ जैकेट

आज भारतीय सेना जिस मोड़ पर खड़ी है, वहां हर वक्त खतरा चारो ओर मंडराता रहता है ऐसे में भारतीय सेना के लिए एक कुशल रक्षक का होना बेहद जरुरी और आवश्यक हो जाता है इसलिए जंग के समय उनके एक सच्चे साथी के रूप में उनके साथ एक सच्चे साथी का होना बहुत जरुरी भी है ऐसे में उनके साथ रहता है हाईटेक बुलेटप्रूफ़ जैकेट ,जोकि सरकार द्वारा उन्हें प्रदान किया जाता है | भारतीय सेना के  एक जवान की रक्षा ही पुरे देश की रक्षा है ऐसे में उनके लिए हाईटेक बुलेटप्रूफ़ जैकेट का होना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है ,तो आईये हम आपको जवानों के लिए हाईटेक बुलेटप्रूफ़ जैकेट केसे बनाया जाता है इससे जुडी कुछ खास बाते आपको बताते है

Source: Timesofindia

भारत में इन दिनों बहुत-सी कंपनियां सेना के लिए बुलेटप्रूफ़ जैकेट तैयार कर रही हैं. देखा जाए तो इस जैकेट में दो लेयर होती हैं. इसमें सबसे ऊपर एक सैरेमिक लेयर लगाई जाती है, जिसके बाद बैलेस्टिक लेयर का इस्तेमाल किया जाता है. ज़्यादातर इन लेयर्स को बनाने में Aramid Fibers का इस्तेमाल होता है. इन दोनों लेयर्स को मिला कर ही जैकेट तैयार होती है.

Source: Shein

आखिर ये जवानों की रक्षा कैसे करती है?

जब कोई गोली बुलेटप्रूफ़ जैकेट से टकराती है, तो सबसे पहले वो सैरेमिक लेयर से टकराती है, जिससे गोली का नुकीला सिरा टुकड़ों में टूट जाता है. इसके चलते ना सिर्फ़ गोली का फ़ोर्स कम हो जाता है, बल्कि इससे नुकसान की भी आशंका कम हो जाती है. दरअसल, सैरेमिक लेयर के टूटने के बाद से जो ऊर्जा निकलती है, उसे बैलेस्टिक लेयर सोख लेती है, जिससे बुलेटप्रूफ़ जैकेट पहना सैनिक गोली के प्रभाव से बच जाता है.

Source: Newsx

किन-किन चीज़ों से मिल कर बनती है एक बुलेटप्रूफ़ जैकेट?

बुलेटप्रूफ़ जैकेट बनाने में Kevlar एक कॉमन मैटेरियल होता है. इस मैटेरियल से बनी जैकेट और हेलमेट को ‘Kevlar जैकेट या हेलमेट’ कहा जाता है. इसके अलावा इसे बनाने में Vectrain नाम के एक मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया जाता है. Vectrain मैटेरियल केवलर से ज़्यादा उपयोगी माना जाता है और स्टील की तुलना में 5 से 10 गुना मज़बूत होता है.

Source: Shein

बुलेटप्रूफ़ जैकेट  की कीमत उसकी क्वालिटी के अनुसार अलग अलग हो सकती है,एवं इसका वज़न सामान्यतः 2.2 KG तक हो सकता है एव इसकी कीमत 35,000 लगा कर 2,००००० तक हो सकती है यह पहने में आसान होता है |