कार्टून की इन बोल्ड हिरोइन की खूबसूरती को देखा है आपने?

अलादीन की जैसमिन और मशहूर कार्टून कैरेक्टर सुपरगर्ल को हर भारतीय जानता हैं। आइए देखें इन दोनों में से हॉटनेस के मामले में कौन ज्यादा आगे दिखाई देता है…


सुपरवुमन का ये कार्टून हमें बेहद दिलकश लगा।

ये आर्ट जीबी रॉसू की है।

इस सुपरगर्ल को फ्रेड बेनेस ने इलसट्रेशन के जरिए बनाया है।

डिगेल डिजाइन की इस आर्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया है।

प्रिंसेस जैसमीन फैन आर्ट का ये इलस्ट्रेशन हमें जैसमिन के सभी कार्टूनों में सबसे अच्छा लगा। और आपको?

ये स्लेव प्रिंसेस जैसमिन का कार्टून है…

ये जैसमिन आपकी बचपन की यादों को ताजा कर देगी। सचमुच।

टीने मानोलो का ये कार्टून है। कार्टून ही सही लेकिन किसी की नजरें इससे हट नहीं पाएंगी।

सितारों से जड़े लिबास में ये जैसमिन बेहद आकर्षक है।

दो कार्टून गर्ल्स की तलाश करते करते हमें विलियम (बिली) टुकी का ये कार्टून कैरेक्टर भी मिला। टुकी अमेरिकन कॉमिक बुक्स के मशहूर इलसट्रेटर, राइटर और फिल्ममेकर हैं। ये उन्हीं का बनाया हुआ कैरेक्टर है।

हमें कुछ और भी शानदार कैरेक्टर्स मिले। ऐम्मा फ्रॉस्ट को हॉटेस्ट फीमेल कॉमिक कैरेक्टर माना जाता है।

किटाना मोर्टल कॉम्बैट मीडिया फ्रैंचाइज की मशहूर फिक्शनल कैरेक्टर हैं। मॉर्टल कॉम्बैट II में उन्हें 1993 में इंट्रोड्यूस किया गया था।