देखे अजीब फूल – प्रकृति से एक चुंबन
यह पौधा इस प्यारी सी प्रकृति का, यहाँ रहने वाले लोगो के लिए एक प्यार भरा चुम्बन है। यह कोई फ़ोटो शॉप दवारा बनाई गयी इमेज नहीं है बल्कि एक वास्तविक पौधा है जो कि कोलम्बिया , कोस्टा रिका , पनामा और इक्वाडोर जैसे मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों के उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों ( Tropical Rain Forest ) में मिलता है।
इस पौधे का नाम Psychotria Elatra है पर यह Kissing Lips Plant के नाम से फेमस है।
इस पौधे ने Humming Birds और Butterflies को आकर्षित करने के लिए अपने को इस तरह विकसित कर लिया है ताकि इसके परागकणों का आसानी से फैलाव हो सके। इस पौधे पर यह संरचना कुछ देर के लिए ही बनती है इसके बाद इसमें से फूल निकल आता है। वर्षा वनों में होने वाली अंधाधुंध कटाई के कारण इस पौधे का अस्तित्व भी संकट में पड़ गया है।
देखे अजीब फूल – बंदर के चेहरे जैसे
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment