हमारे आजकल के खानपान की वजह से मुंह के छाले आम बात हो गयी है ऐसे में कुछ भी खा पाना बहुत ही मुश्किल होता है और पूरा दिन दर्द अलग ,ऐसे में आज हम लेकर आये है कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे जिनसे आप घर बैठे ही अपने मुंह के छालो को ठीक कर सकते है आईये जानते है इनके बारे में …….

1. एक तोला हल्दी को एक लीटर पानी में उबालें। पानी ठंडा होने पर दिन में दो बार गरारे करें। दो दिन में छाले ठीक हो जाएंगे। उबालना नहीं चाहते, तो हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रखें, फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं।
2. जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर, पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले दूर हो जाते हैं।
3. ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की सहायता से छालों पर लगाएं और लार टपकने दें, इससे छाले चले जाएंगे।
4. शुद्ध घी का इंतजाम करें और रात को सोते समय छालों पर लगा लें। आमतौर पर रातभर में छाले ठीक हो जाएंगे।

5. पीपल की छाल और पत्तों को पीसकर छालों पर लगाने से छाले नष्ट हो जाएंगे।
6. अमरूद की दो-तीन पत्तियों को कत्था मिलाकर खूब चबाने से भयंकर से भयंकर छाले ठीक हो जाते हैं।
7. चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से भी इसमें आराम मिलता है।
8. सुबह उठने के साथ और रात को सोने के समय छाछ का कुल्ला करें, आराम मिलेगा।

9. कत्थे को गाढ़ा घोलकर छालों पर लगाने से आराम मिलता हैं।
10. 50 ग्राम घी आग पर गर्म करें और उसमें 6 ग्राम कपूर डालकर आग पर उतार लें। उस घी को मुंह में लगाने से छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।