हिमालय भारत की सुंदरता को अपने अंदर समेटे है, इसका पुख़्ता सबूत यह वीडियो है. इस बेहतरीन वीडियो को 20,000 फुट से भी ज़्यादा की उंचाई से फिल्माया गया है. यह वीडियो इतना साफ़ है कि आप हिमालय के पहाड़ो पर मौजूद घर व गैस पम्प बड़ी आसानी से देख सकते हैं. आप हिमालय की सुंदरता को निहारते नहीं थकेगें. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी हिमालय जाने का करेगा.
YOU MAY LIKE