जूते के आकार का चर्च – देखे तस्वीरें
ताइवान के एक शहर ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए जूते के आकार का एक ख़ूबसूरत चर्च बनवाया है. जिसने भी ऐसा चर्च बनाने का दिमाग लगाया, वो काबिलेतारीफ़ है. महिलाओं का जूतों के प्रति प्रेम जग-ज़ाहिर है और जिस चर्च का आकार जूते का हो, वहां कौन औरत जाना पसंद नहीं करेगी.
इस चर्च को बिलकुल सिंड्रेला के शू की तरह ‘ग्लास’ से बनवाया गया है. 5 फ़ीट लम्बे, 36 फ़ीट चौड़े इस चर्च को पूरा करने में कुल 320 ग्लास के टुकड़े लगे. सिर्फ़ बाहर से ही नहीं, अंदर से भी इस चर्च में ‘प्रेमी जोड़ों’ के लिए कुर्सियां, पत्ते, बिस्किट्स और केक का भी इंतज़ाम किया गया है.
ये चर्च है ताइवान के पुर्वी तट पर बसे बुड़ाइ शहर के ओशन व्यू पार्क में. इन्हें इतनी जल्दी थी महिलाओं को यहां बुलाने की, कि इसे बस दो महीने में बना लिया. जब कोई इतनी मेहनत करके बुलाए, तो जाना बनता है.
Source: abc.net.au
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment