अगर बचना चाहते है इन गुप्त रोगों से तो कभी ना अपनाये ये S*X पोजीशन

बहुत से ऐसे तथ्य है जो ओरल सेक्स को सही मानते है मगर हम इससे होने वाली बिमारियों को नज़र अदाज़ नही कर सकते है | कुछ ऐसी बीमारीयाँ भी है जो आपको बहुत परशानी में भी डाल सकती है आईये जानते है इसके बारे में …….

1.यीस्ट इंफेक्शन: अगर दोनों पार्टनर में से कोई एक पार्टनर यीस्ट इंफेक्शन से पीड़ित है तो ओरल सेक्स करने से उसका दूसरा पार्टनर भी यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है।

2.कैंसर का खतरा: ओरल सेक्स से मुंह और गले के कैंसर का खतरा होता है। ओरल सेक्स की वजह से पैपीलोमा नाम का वायरस मुंह और गले के कैंसर का कारण बन सकता है।

3.टॉन्सिल कैंसर: ओरल सेक्स से टॉन्सिल और जीभ के नीचे हिस्से में कैंसर होने का खतरा रहता है। ओरल सेक्स से एचपीवी का संक्रमण होता है जो टॉन्सिल कैंसर का कारण बनता है।

4.यौन संक्रमण रोग: अगर महिला और पुरुष दोनों में से कोई एक यौन संक्रमित बीमारी से पीड़ित है तो दूसरे पार्टनर के संक्रमित होने का खतरा होता है।