सेक्स एक बहुत ही आनंददायक प्रक्रिया है इसी कारण जब भी व्यक्ति सेक्स करता है तो वह मदहोश हो जाता है लेकिन इसी मदहोशी में वह कई ऐसी गलतियाँ कर देता है जो पार्टनर को बुरी लग जाती है कई बार हम ये सोचते है की हमारा पार्टनर हमें नोटिस नही कर रहा है लेकिन हर एक चीज़ जो आप सेक्स के समय करते है सब आपका पार्टनर नोटिस करता है आईये जानते है इसके बारे में ……

1.जब भी पुरुष इंटिमेट होते हैं तब वो महिलाओं की कई बातें व हरकतें नोटिस करते हैं। पुरुषों को महिलाओं की इंटिमेट होने के टाइम लीडरशिप क्वालिटी काफी पसंद हैं। पुरुषों को महिलाओं का कमांड लेना काफी लुभाता है। आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को यह दर्शाता है कि आप भी सेक्स एन्जॉय कर रही हैं।

2.साथ ही पुरुषों को महिलाओं द्वारा इंटिमेट होने के दौरान किया गया मोनिंग भी काफी पसंद आता है क्योंकि इससे भी इस बात का इशारा होता है कि आप वक्त को एन्जॉय कर रही हैं लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल यह नहीं है कि आप सिर्फ उन्हें अच्छा फील कराने के लिए ऐसा करें क्योंकि आपका जबरदस्ती ऐसा करना उनको समझ में आता है।

3.इंटिमेट होने के दौरान आपका कॉंफिडेंट होने भी आपके पार्टनर को बहुत लुभाता है। आपका चार्ज लेना या लीड करना तो बहुत ही पसंद है पुरुषों को। आपका ऐसा करना उनकी इस बात को दर्शाता है कि आप भी इस ऐक्ट में उन्हीं की तरह आनंद लेती हैं। इसलिए इंटिमेट होते समय इन बातों को जरुर ध्यान में रखिये की आपके पार्टनर को सेक्स के दौरान क्या पसंद है और क्या नहीं।