सुन्दर होना सभी की इच्छा होती है क्युकी आपका पार्टनर यही चाहता है की आप बहुत ही सुन्दर दिखे | इसी कारण आज हम लाये है एक ऐसा उपाय जो आपको बना देगा सुन्दर बस इसे नाईट क्रीम की तरह ही उपयोग में लेवे |

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि टमाटर का उपयोग रसोई के साथ साथ स्कीन के लिए भी होता होगा लेकिन आपको बता दें कि टमाटर एक स्कीन एजेंट है जो टैनिंग, पिंपल व एकने को हमेशा के लिए रिमूव करने में मदद करता है। ये हमारे ओपन पोर्स को भी स्रींग करता है साथ में ऑयली स्कीन के लिए ये काफी अच्छा होता है।

एक टमाटर {टमाटर हमेशा देशी ही काम में ले } को बीच से काट ले उसके बाद मिश्री ले लें क्योंकि मिश्री {शक्कर नही लेवे }स्कीन की स्क्रबिंग के लिए अच्छा माना जाता है। इसलिए कटे हुए टमाटर पर आप मिश्री के पाउडर को रखकर राउंड सेप में स्क्रब करें ऐसा करने से आपके सारे पिंपल और एकने दूर हो जाएंगे। ये काम आपको रात में करना है और ऐसा 10 मिनट तक करने के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लेना है। बस कुछ दिन करिए और हो जाईये जवां जवां |