हर ख्वाहिश हो पूरी…
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो आपके,
और आपको मिले खुशियों का जहां,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे आपको सारा आसमां।
जन्मदिन मुबारक हो।
ख्वाहिश के समंदर…
ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों,
तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की लाख लाख बधाई…
Facts : दुनिया के ये 18 अजीबो-गरीब तथ्य जानकर हैरान हो जाएंगे आप
जन्म-दिन पर कुछ नजराने…
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्म-दिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी बर्थ डे डिअर!
तमन्ना भरी ज़िंदगी…
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
ये भी पढ़े : महान गणितज्ञ आर्यभट्ट का जीवन परिचय
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें…
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…।
जन्मदिन की शुभकामनाएं ।