यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर की है जहां जिम के अंदर एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मारपीट का मामला भी बताया जा रहा है। मारपीट की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जजुनी इंदौर के सीएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि टॉवर चौराहे स्थित तलवलकर जिम में वर्कआउट के दौरान पुनीत नाम का लड़का उससे छेड़खानी कर रहा था। जब उन्होंने जिम ट्रेनर से उसकी शिकायत की तो पुनीत ने अचानक उस पर हमला बोल दिया।
पुनीत ने पहले तो युवती को थप्पड़ जड़ा और फिर कुछ ही देर बाद उसने पीड़िता को लात मार दी। युवती के साथ मारपीट होती देख जिम में मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए। मारपीट के फौरन बाद जब लोगों ने पुनीत का विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग निकला।
मारपीट की पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। घर पहुंचकर युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद उन्होंने पुनीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीएसपी शशिकांत कनकने के मुताबिक, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
तलवलकर जिम के संचालक आकाश वाधवानी ने बताया कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। इन दोनों का जिम के बाहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुनीत ने उसी विवाद का गुस्सा जिम में युवती के साथ मारपीट कर उतारा। आकाश ने पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही है।