बचपन – गली क्रिकेट के ये 20 नियम तो हर किसी ने बनाए होंगे!
ऐसा शायद ही कोई बच्चा हो जिसने गली क्रिकेट न खेला हो। अपने मनोरंजन के लिए हमने 22 खिलाड़ियों के खेल को दो लोगों में ही सीमित कर दिया। मजे की बात यह कि क्रिकेट मैदान से निकल कर आंगन, छत, बाल्कनी और गली में सिमट गया। जैसा हमारा ‘मैदान’ होता था, वैसे ही हमारे नियम।

कितने शानदार और मजेदार थे वो नियम जो हमें एक दम ‘सतर्क’ और ‘चपल’ रखा करते थे। आइए फिर यादों के झरोखे के किवांड़ खोल कर फिर से उन खट्टे-मिठे लम्हों को याद करें जो कभी थे हमारी ‘गली’ के रूल्स हुआ करते थे-
अगर आपकी भी यादें ताजा हो गईं, तो इसे अपने उन दोस्तों के साझा कीजिए, जिनके साथ कभी ये नियम बनाए थे….
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment