आप जब भी किसी तस्वीर को देखते हैं तो उसके पीछे की हर कहानी जानना चाहते हैं। अगर आप को अपना दिमाग चलाने में इतना ही मजा आता है तो जनाब इस तस्वीर में कितने रुपये के कितने नोट हैं बताईये
नोटों की गिनती
इस तस्वीर में देख कर आप को नोटों की गिनती करन है। कौन सा नोट कितने का है ये पता करने के बाद आप को उन्हें जोड़ कर कुल रकम बतानी है। अगर आप ये बताने में कामयाब हो जाते हैं तो जनाब सच मानिये आप दूसरे जेम्स बॉन्ड हैं।
छुपा है 50 का नोट
इस तस्वीर में आप को ए रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का नोट दिख रहा होगा। पर आप को जो नोट नजर नहीं आ रहा है। वो नोट है 50 रुपये का जिसे थोड़ा छिपा कर रखा गया है। अब जब आप इन नोटों की गिनती कर के इन्हें जोड़ेंगे तो कुल रकम 1688 रुपये आयेगी।