जंगली हाथियों के अचानक धमकने से मचा हडकंप
गढ़वाल मंडल विकास निगम की चिला रेंज स्थित गेस्ट हाउस में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों ने किसी को घायल नहीं किया, लेकिन जंगल से चिंघाड़ते हुए निकले इस झुंड से गेस्ट हाउस की कैंटीन में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बाद में यह झुंड वापस जंगल में चला गया। source : Amarujala