1. इंडोनेशिया
भीड़भाड़ से अलग बाली के दूर-दराज में मौजूद बीच प्राकृतिक नज़ारों से भरे पड़े हैं। लोमबोक और गिली द्वीप ऐसे ही खूबसूरत बीच हैं। बड़े खूबसूरत शहरों, चमचमाती सड़कों और रंगा-रंग ज़िंदगी के अलावा जावा द्वीप समूह में भी कई खूबसूरत जगह मौजूद हैं। जहां आप ज़िंदा ज्वालामुखी और पंगाडरन की वाइल्ड लाइफ का आनंद ले सकते हैं
खर्च: घूमने के लिहाज से इंडोनेशिया काफी सस्ता है। वहां 3 हज़ार रुपए में औसत और 6500 रुपए में 4 स्टार रूम आसानी से मिल जाएंगे
2. बेलीज
यहां 87 अलग-अलग तरह के इकोसिस्टम है, जिनसे इकोटूरिज़्म और कृषि को लाभ मिलता है. यही इस देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. मयन मंदिर और ट्रॉपिकल वर्षावन इसकी खूबसरती है.
खर्च: होटल, खाने, घूमने सहित सभी खर्च मिलाकर, 6 से 9 हज़ार प्रतिदिन के हिसाब से एक शख़्स रह सकता है
3. जॉर्डन
नई और पुरानी संस्कृति को एक साथ देखना और प्राकृतिक नज़ारों के साथ स्वागत बेहद दिलचस्प है. आधुनिक शहर अम्मान से मृत सागर और जॉर्डन के सिटी ऑफ पेट्रा को देखना अलग अनुभव है.
खर्च: यहां 9,500 रुपए तक होटल में कमरा उपलब्ध है. साथ ही आप अच्छा-खासा डिसकाउंट भी हासिल कर सकते हैं
4. केन्या
खर्च: एक यात्री औसत 2,500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से आराम से रह सकता है. अगर लक्ज़री आनंद चाहते हैं तो आपको 18,000 रुपए प्रतिदिन खर्च करने होंगे
Source :Theurbanconversion.com, News.yahoo.com, Ttgasia.com, Lonelyplanet.com, Frugalmonkey.com
Image source : Beauty-places.com, Ancientvoyages.com, Playersmagazine.dk, Imadtravel.com