ब्रिटेन के मशहूर ग्लासटनबरी फेस्टिवल में इस बार सिर्फ महिलाएं हिस्सा लेंगी। इसका थीम रखा गय़ा हैं सिस्टरहुड। यह दुनिया का अपनी तरह का पहला बड़ा फेस्टिवल होगा, जिसमें केवल महिलाएं ही शामिल होंगी। इसको लेकर ब्रिटेन की महिलाएं काफी दिनों से अभियान चला रहीं थी।
उनका मानना हैं कि इससे महिलाअों को सुरिक्षत जगह मिलेगी जहां वह खुलकर अापस में मिल सकेंगी, अपनी बातों को साझा कर सकेंगी, मौज मस्ती कर सकेंगी अौर एक दूसरे की मदद के तरीके सीख सकेंगी। यह दुनिया की महिलाअों के लिए एक अच्छी शुरुअात हैं।
इससे यूके समेत दुनिया में महिलाएं अपने अधिकारो के लिए जागरुक होंगी।फेस्टिवल की अायोजन कर्ताअों का कहना हैं। ये सिस्टरहुड अभियान चला रहीं महिलाअों के लिए अहमकामयाबी हैं।
news source : theguardian
The Sisterhood, in the festival’s Shangri-La zone, will offer live music, workshops and DIY classes to female festivalgoers