
एक साइकिल पर इतने सारे टायर लदे हैं।

सुवरों के शरीर पर टैटू। है न खास?
चीन में जंजीर पर नींद लेता एक चीनी…
मुर्गियों की डिलीवरी देने वाला व्यक्ति, कितनी मुर्गियां हैं?
चीन में तो बुद्ध भी ऑटो रिक्शॉ पर सफर करते हैं। तस्वीर तो यही कह रही है।
ये है पैरों से सेल्फी लेने की कला। जिसमें पूरा शरीर ही जाए।
चीन के हेनन प्रांत मे सुबह सुबह एक्सरसाइज करते लोग। इस का एक्सरसाइज कहीं और देखा है आपने?
ये हैं सेक्सी चीनी स्टूल्स। ये तस्वीर चीन के जिआंग्सू प्रांत की राजधानी नानजिंग में खींची गई।
चिमनियां धुएं को निकालने के लिए होती हैं। पर इस चीनी फैक्टरी में चिमनी के बीच ही पेड़ लगा दिए गए। लो जी, चाइनीज जुगाड़ का ऑक्सीजन…ये तस्वीर फुजिआन प्रांत के क्वांझोऊ की है।
शाकाहार को बढ़ावा देती लड़कियां। ऐसा सिर्फ चीन में ही देखने को मिल सकता है।
ये तस्वीर भी चीन की है। जहां पूरब और पश्चिम का बेहतरीन मिलन हो रहा है।
इस तस्वीर में बराक ओबामा को पशुओं की दवा का प्रचार करते देखा जा सकता है। ये तस्वीर चीन के नानजिंग स्वाइन इंडस्ट्री एक्स्पो के दौरान की है।
चीन के झिनजिआंग प्रांत के उरुम्की में ये लो फ्लोर बस चल रही है। जिसमें ऑर्टिफिशियल लॉन फ्लोर लगा है।
ह्यूवेई के हाईस्कूल में पार्क में ही बैठाकर बच्चों की परीक्षा ली गई।
एक स्कूल में लगी मूर्ति। प्रदूषण के चलते मूर्ति को ही मास्क पहना दिया गया। और ऐसे काम कर भी कौन सकते हैं? अरे, अपने चीनी पड़ोसी ही…
नारियल के पेड़ पर मार्शल ऑर्ट! चीन है भाई, कुछ भी हो सकता है।