गूगल ट्रांसलेटर द्वारा किए गए अनुवादों को पढ़कर आप हँसते हँसते लोट पॉट हो जाओगे …नमूने देखो तो सही
आज का युग कंप्यूटर और इन्टरनेट का है और वर्तमान पीढ़ी तो अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा तो गूगल पर करती है और करना भी चाइये क्यों की आज गूगल के पास हर सवाल का जवाब है . हम सब इन्टरनेट का कई तरह के कामों को करने लिए के लिए उसका यूज़ करते है .
आज इन्टरनेट से पूरी दुनिया एक प्लेटफार्म पर आई है तो स्वाभाविक है कि कई न कई भाषा यानि लैंग्वेज की समस्या तो आती हि है और उस समस्या का समाधान भी गूगल के पास है और वो है गूगल ट्रांसलेटर
तो आज जानते है की लोग किस तरह गूगल ट्रांसलेटर का यूज़ करते है, और कुछ नमूने आप के सामने पेश करते है