ज़रा सोचिए आपके घर में कोई निर्माण कार्य चल रहा हो और मिस्त्री ऐसी गलती कर दे, जिससे घर का डिज़ाइन थोड़ा अटपटा दिखने लगे, आप उसके साथ क्या करेंगे! कुछ ऐसे ही लल्लन टॉप मिस्त्रियों ने तस्वीरों में दिखाए गए Construction में ऐसी गलतियां की हैं जिन्हें देखने के बाद उनके दिमाग का X-Ray करवाना पड़ेगा!!!
1. अब समझे सीसीटीवी में कुछ क्यों नहीं रिकार्ड होता!

2. आमतौर पर पेड़ ज़मीन से निकलता है, लेकिन यहां दीवार चीर के निकल रहा है.

3. इस जुगाड़ से लोगों की जान जा सकती है.
4. ये छोटा सा घर आधुनिक चीज़ों से लैस है!
5. इस पुल को भ्रष्टाचार खा गया.
6. जब डिज़ाइन ही टेढ़ा है तो सीधी खिड़की इसमें कैसे फिट होगी.
7. इस बालकनी में जाने के लिए आपको बाहर से सीढ़ी लगानी पड़ेगी!

8. इस खम्भे को हटा ही देते.

9. अगर ये ATM मशीन है, तो किसी उल्लू ने ही उसे इतनी ऊंचाई पर लगाया है.

10. हर किसी को एक्सट्रा चाहिए, अब ट्रेन कहां से होकर जाएगी.

11. लगता है नीचे वाले बंदे ने पूरे पैसे नहीं दिए थे!

12. इस पेड़ को हटा दो या फ़िर इन सीढ़ियों को!
13. ये सीढ़ियां तो शुरू होते ही खत्म हो गईं, वैसे ये बनाई ही क्यों थीं?

14. अब इस दरवाज़े को खोलेंगे कैसे?

14. अब इस दरवाज़े को खोलेंगे कैसे?
15. लगता है किसी लल्लन ने अपना दिमाग ज़रूरत से ज़्यादा चला दिया.
16. अब इसके बारे में क्या कहूं!

17. ऊंचे लोग, ऊंची पसंद!

18. इसे देख कर लगता है, ये व्यक्ति ज़मीन से जुड़ा है!

YOU MAY LIKE