दिवाली तो बीत गई, लेकिन जाते-जाते भी कुछ मजेदार हंसगुल्ले छोड़ गई…
दिवाली तो बीत गई, लेकिन जाते-जाते भी कुछ मजेदार हंसगुल्ले छोड़ गई है जिन्हें पढ़कर आप अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं। हमने उन्हीं हंसगुल्लों को यहां आपके लिए इकट्ठा किया है वाकई दिवाली के बाद बचे हुए ये मजेदार बम आपको गुदगुदाने के लिए काफी हैं…
1.