भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है और इसके बारे में जानना हर कोई चाहता है | क्रिकेट में जैसे बल्लेबाज़ अपने खेल के माध्यम से पुरे खेल की दिशा बादल देते है ,वैसे ही बॉलर भी अपना हुनर दिखाने में पीछे कहा रहते है बहुत से बॉलर के सामने तो अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ भी पानी भरते नज़र आते है तो आइये आज हम आपको ऐसे ही कुछ शानदार बॉलर से मिलवाते है ……
मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज़ है, इन्होने अपने 133 टेस्ट मैचो में 800 विकेट लिए है अभी तक ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है |
कुल टेस्ट मैच : 133
कुल विकेट : 800
शेन वार्न
टेस्ट गेंदबाजो की टॉप लिस्ट में दुसरे नंबर है ,आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ,इन्होने 145 टेस्ट मैचो में 708 विकेट लिए है |
कुल टेस्ट मैच : 145
कुल विकेट : 708
अनिल कुंबले
विश्व के महानतम टीमो में से एक भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाडी अनिल कुंबले ने अपने 132 टेस्ट मैचो में 619 विकेट प्राप्त किये है |
कुल टेस्ट मैच : 132
कुल विकेट : 619
ग्लेन मैकग्रा
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा ने अपने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट उडाये हैं।
कुल टेस्ट मैच : 124
कुल विकेट : 563
कोर्टनी वॉल्श
कोर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज रह चूके है |इन्होंने 132 मैचो में 519 विकेट निकाले है|
कुल टेस्ट मैच : 132
कुल विकेट : 519